Coronavirus: राजस्थान के बाड़मेर में कोरोना विस्फोट जेल में 126 कैदी कोरोना संक्रमित | वनइंडिया हिंदी

2020-08-27 65

On Wednesday, 126 detainees at the District Prison in Barmer, Rajasthan, stirred up the entire administration and medical department after the Corona Report returned positive. The jail was inspected by the District Collector, Superintendent of Police and Medical Department officials. All the positive prisoners were isolated in a separate big hall in the jail itself, but in the late evening, inmates from Barmer jail made a video viral on social media. After the video went viral, many questions have been raised on the jail inspection of the district collector including the jail administration.

राजस्थान के बाड़मेर में बुधवार को जिला कारागृह में 126 बंदियों कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने बाद पूरे प्रशासन व चिकित्सा विभाग में हड़कम्प मच गया. जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक तथा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा जेल का निरीक्षण किया गया. सभी पॉजिटिव कैदियों को जेल में ही अलग बड़े हॉल में आइसोलेशन कर दिया गया, लेकिन देर शाम बाड़मेर जेल से कैदियों एक वीडियो बना कर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन सहित जिला कलेक्टर के जेल निरिक्षण पर भी कई सवाल खड़े कर दिये है.

#Rajasthan #Coronavirus #126Prisoners

Videos similaires